कतरास | कतरास कोयलांचल वासियों के लिए गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और हमारे प्रयास से क्षेत्र की लाइफ लाइन कहीं जाने वाले डीसी ट्रेन का सपना अंततः साढ़े छ वर्षो बाद पुनः 10 जनवरी 2024 को पूरी होगी । और धनबाद रांची की डीसी ट्रेन भी कुछ ही दिनों बाद शुरू करवा दी जाएगी। आज
प्रदेश के मुखिया को कोयला चोरी करवाने से फुर्सत कहां है कि वह जन समस्याओं पर ध्यान दें।हमारे लिए जन समस्या सरवोपरी है ,उक्त बातें बाघमारा बिधायक ढुल्लू महतो ने बुधवार को कतरास स्टेशन परिसर में पत्रकार वार्ता कर कहा
बताते चले कि 15 जून 2017 को पीएमओ कार्यालय से जारी आदेश के बाद डीसी लाइन पर दौड़ने वाली 26 जोड़ी ट्रेनें को बंद कर दी गई थी ।कतरास कोयलांचल वासियों ने इसे केन्द्र सरकार की तुगलक्की फरमान क़रार देते हुए सभी ट्रेनो को पुनः परिचालन करने के लिए वर्षों तक धरना प्रदर्शन करते रहे जिसमे सभी दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी राजनीतिक द्वेष को भूलकर एक मंच पर आकर एकजुट हुए और वर्षो तक रेल दो जेल दो अभियान चलाया,जिसका परिणाम यह हुआ कि पुनः धीरे धीरे कर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया । और अब 10 जनवरी 2024 को डी सी ट्रेन चलाने की घोषणा हुई ,
मौके पर भरत शर्मा, राकेश सिंह, कंचन चौरसिया,प्रकाश राम गुप्ता, सूर्य देव मिश्रा, हरेंद्र सिंह, जितेश रजवार, बबलू बनर्जी, मुकेश झा, श्याम किशोर, दिनेश उपाध्याय, डब्लू हांडी, राजू सरदार जी, सुरेश शर्मा, रविंद्र विजन, मनोज लाल, नितेश सिंह, रघु हजारी, बच्चा सिंह, मनोज गुप्ता, बबलू गुप्ता, छोटू साव, बबलू मिश्रा, आदि सैकड़ो कार्यकर्तागन मौजूद थे |