बाघमारा | झारखंड सरकार गांव गांव तक सरकारी योजनाओं के लाभ पहुँचने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की है विभिन्न पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के लाभ से जोड़ा जा रहा है बाघमारा प्रखंड के खरखरी पंचायत में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुई। शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभ को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन जमा किए । मुखिया कुंदन रजक ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ दिलाने को लेकर विभिन्न विभाग के स्टॉल में घूमकर ग्रामीणों का पेपर वर्क का कार्य करते हुए योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मुखिया ने बताया कि फण्ड की कमी के कारण जिस तरह विकास कार्य करना चाहते हैं नही कर पा रहे हैं। खरखरी पंचायत में नाली नही रहने से सड़क पर ही पानी का बहाव हो रहा है।जिसके कारण ग्रामीण नाली निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं। वही सर्वाधिक अबुआ आवास के आवेदन आया है। राज्य सरकार से मांग करते हैं कि पंचायत में अधिक से अधिक फण्ड उपलब्ध कराए ताकि पंचायत में सभी जरूरतमंद का विकास कर सकूं। वही धोती साड़ी कंबल , बिरसा सिचाई कूप योजना स्वीकृति पत्र, साईकिल खरीदने के लिए चेक, पेंशन, फलदार आम का पौधा जैसे परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया।