श्रेत्रीय संगठन महामंत्री के मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किए

गया।अभी कुछ ही दिन पूर्व श्रेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र भाईसाहब गांव पहुँचे थे। माता जी ने कहाँ अभी मरना नही है। जब उपर से लिखा हुआ आता है कोई भी विधि का विधान आज 26 दिसंबर को मध्य रात्रि में भजन गाते साकेत धाम को प्रस्थान कर गयी है। बुधवार के सुबह माता का अंतिम संस्कार अयोध्या धाम सरयू तट पर हुआ है।

इस दुखद समाचार सुनते ही पुर्वांचल के विकास पुरुष उतर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सरयू घाट जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए हैं वही पथरदेवा के ब्लाक प्रमुख, देवरिया सांसद और गया जिला के पूर्व अध्यक्ष अनिल स्वामी, अनंत धीश अमन,धनराज शर्मा, पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, धीरज रौनीयार, पूर्व सांसद हरी मांझी ,डा मनिष पंकज मिश्रा,ने गहरी शौक व्यक्त किए ,एवं परिवार को इस इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *