बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद | जिला मुख्यालय औरंगाबाद में हवेली रिसार्ट के प्रांगण में समाजसेवी मुकुंद नारायण सिंह जी की 19वीं पुण्यतिथि समारोह श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह ने किया सर्वप्रथम उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों ने कहा कि वे एक कर्तव्यनिष्ठ एवं गरीबों के बीच हमेशा उपस्थित रहने वाले व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे। पुण्यतिथि के मौके पर जरूरतमंदों के बीच कंबल एवं साड़ी का भी वितरण किया गया। आज के पुण्यतिथि समारोह में पृथ्वीराज चौहान ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह जगदीश सिंह, हरिनारायण सिंह राम भजन सिंह, शैलेंद्र सिंह, गोरख सिंह,रामप्रवेश सिंह मनोज सिंह, प्रकाश सोलंकी जयंत सिंह, कोषाध्यक्ष विकास सिंह डॉ ऋतिक ,चंदन सिंह चौहान मंजीत सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।