गिरिडीह / झारखंड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ जिला शाखा गिरिडीह बुधवार को किरण पब्लिक स्कूल में अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में बैठक की गई है। जिसमें जिला के सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे । इस बैठक में बकाया, 35 से 37 माह का मानदेय और बकाया प्रोत्साहन की चर्चा की गई। कि हम लोगों को पता है कि विगत पिछले कुछ महीना पहले सबसे पहले राज्य सरकार ने जलसहिया के लिए साड़ी और मोबाइल के नाम पर कैबिनेट में बजट पास करवाया लेकिन जलसहिया के पास कुछ भी नहीं आया। उसके बाद दूसरे कैबिनेट बैठक में जलसहिया बहनों के लिए बकाया प्रोत्साहन और मानदेय के लिए करोड़ों रुपए का फिर से बजट पास करवाया गया और बड़े-बड़े पोस्टर में यह लिखवाया गया कि जलसहिया को दिवाली और छट पर सरकार के तरफ से तौफा दिए जा रहे हैं लेकिन अभी तक जलसहिया को फूटी कौड़ी नसीब नहीं हो पाई दूसरी तरफ जलसहिया को जल जीवन मिशन से अलग कर दिया गया स्वच्छ भारत मिशन से भी अलग-अलग रखा जा रहा है क्योंकि सभी में ठेकेदारी प्रथा की जा रही है मनमानी ढंग से हर काम पंचायत में कराया जा रहा है, सिर्फ नाम तो जलसहिया का होता है लेकिन काम कोई और कर रहा है जिससे सभी जलसहिया बहाने आक्रोशित होकर यह निर्णय लिया कि 14/12/2023 को उपयुक्त कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें 13 प्रखंड की जलसहिया सम्मिलित होगी।साथ में यह भी निर्णय लिया गया कि जलसहिया, स्वास्थ्य सहीया तथा आंगनवाड़ी सेविका को मिला 07/01/2024को झारखण्ड सरकारी महिला मजदूर मोर्चा का सम्मेलन गिरिडीह किरन पब्लिक स्कूल में किया जाऐगा। जिसके मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू तथा संसद प्रतिनिधि उषा राणा को आमंत्रित किया जा रहा है