एग्यारकुंड। चिरकुंडा निचे बाजार स्थित अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को वार्षिक विज्ञान व आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित धनबाद की समाज सेविका रागिनी सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया व बच्चों द्वारा बनाए गए प्रदर्शनी को देखा।कार्यक्रम में बच्चों द्वारा 50 प्रदर्शनी लगाए गए थे।प्रदर्शनी में लाई-फाई एवं जेसीबी को प्रथम,हाइड्रो इलेक्ट्रिक सीटी को द्वितीय एवं इंडियन कैपिटल सह कंप्यूटर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।मौके पर स्कूल के सचिव निलय कुमार गढ़याण,कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा मौजुद थे।प्रदर्शनी को सफल बनाने मे अर्णव दत्ता,निधि कुमारी,सुनिता राय,बाबी कुमारी साव,प्रकाश साव आदि थे
Categories: