वन विभाग की बड़ी कार्रवाई तीन अवैध आरा मिल को किया ध्वस्त

पांच लाख से अधिक की लकड़ी जप्त संवेदक फरार

संवाददाता बेंगाबाद :गिरिडीह डीएफओ परेश अग्रवाल के नेतृत्व में बनी टीम ने 10 वर्षों से अवैध आरा मिल संचालित को किया ध्वस्त । टीम में शामिल रेंजर सुरेश प्रसाद रजक के नेतृत्व में बनी टीम ने बेंगाबाद के बेलडीह करगालो और फुफंदी गांव में संचालित तीन अवैध आरा मिल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापामारी की !इस छापामारी में आरा मिल सहित मिल में रखे 5 लाख से अधिक कीमती लकड़ी को जप्त कर रेंज बेंगाबाद ले आया गया है ! गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को गिरिडीह डीएफओ परेश अग्रवाल रेंजर सुरेश प्रसाद रजक , सहित भारी संख्या में वनरक्षी की मौजूदगी में तीन अवैध आरा मिल पर छापामारी की गई !वन विभाग के पदाधिकारियों के वाहन आरा मिल पर पहुंचते ही संचालक सहित मजदूर काम छोड़ फरार हो गया ! जबकि ट्रैक्टर में अवैध कीमती लकड़ी शीशम कटहल सखुआ गमहार आदि को जेसीबी के द्वारा लोड कर जब्त के साथ रेंज लाया गया है ।जिसकी कुल अनुमानित 5 लाख से अधिक की बताई जा रही है इस संबंध में डीएफओ परेश अग्रवाल ने कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध आरा मील संचालित संवेदक की पहचान कर ली गई है ।उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कहा की किसी भी हालत में अवैध आरा मिल क्षेत्र में संचालित नहीं होने दी जाएगी ऐसे धंधेबाजों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई किया जाएगा! इधर छापामारी टीम में शामिल वनरक्षी दीवाकर तांती, आशीष कुमार शर्मा उमाशंकर वर्मा जितेंद्र कुमार सिंह विनोद कुमार रोहित कुमार के अलावे बेंगाबाद के पुलिस बल मौजूद थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *