गया में खुला मां माधुरी ट्रेडर्स के अंतर्गत आद्या मार्बल्स एंड मिनरल्स का शोरूम

गया | गया-पटना रोड, बीथो, (एनएच-83) स्थित सनसिटी अपार्टमेंट में मां माधुरी ट्रेडर्स के अंतर्गत “आद्या मार्बल्स एन्ड मिनरल्स” राजस्थान वाले होलसेल और रिटेल शोरूम का उद्घाटन उद्योगपति अशोक कुमार लाल ने विधिवत फीता काटकर किया है।
इस मौके पर अपने संबोधन में प्रोपराइटर कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि गया जैसे शहर में राजस्थान की दरों में मार्बल्स एंड मिनरल्स उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस शो रूम का यहां उद्घाटन किया गया। इस शो रूम से लोग अपने मनपसंद सामग्री को पसन्द कर आर्डर देकर समय पर प्राप्त कर सकते हैं। यहां मार्बल, ग्रेनाईट, सैनिटरी वेयर, सिरामिक टाइल्स और कोटा स्टोन बड़े पैमाने पर उपलब्ध है, जिससे लोगों को अब परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा। वहीं प्रोपराइटर गौतम कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब हर घर मे लगेगा मार्बल, हर घर होगा फैंसी, राजस्थान के दर पर आपके शहर गया में उपलब्ध कराएगा।
इस उद्घाटन के मौके पर आशीष पटेल, लक्ष्मी नारायण बहेती, मुन्ना कुमार, दिनेश यादव, वीरेंद्र कुमार नाटू, ब्रजेन्द्र कुमार, मनोज अस्थाना, अंजनी नन्दन के अलावे गया शहर के अन्य उद्योगपति, शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *