बेंगाबाद | बेंगाबाद मधुपुर मुख्य पथ मुडंहरी के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी । घटना सोमवार दोपहर की है जानकारी के अनुसार कार मधुपूर की और से आ रही थी जबकि बाइक पर सवार युवक मुंडहरी से अपना घर विराजपूर जा रहा था मुंडहरी मोड़ के समिप बाइक और कार में सीधे टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार युवक नरेश यादव की मौत घटना स्थल पर हो हो गयी । वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य मार्ग 114 एनएच को घंटो देर तक जाम कर दिया । हालांकी कुछ देर बाद आपसी समझोत के बाद जाम को हटाया गया । घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस पहुंचकर पूरी मामले की छानबीन में जुट गयी वहीं युवक को अत्यंतपरिषण के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है । पुलिस कार को जब्त कर थान ले आयी है । घटना स्थल पर चपुआडीह मुखिया मो शमीम पूर्व पसस देवदत प्रसाद यादव पहुंचे वहीं देवदत यादव ने प्रशासन से ब्रेकर की मांग की है । कहा उक्त स्थल के समिप दो मोड़ है अक्सर दुर्घटना होती रहती है ।