सिंदरी | कुशवाहा समाज सिंदरी के अध्यक्ष नंदू महतो की अध्यक्षता में स्वर्गीय अकलू राम महतो की पुण्यतिथि बी०आइ०टी० सिंदरी कैंपस के अंदर सुपर फास्फेट कॉलोनी दुर्गा स्थान के समीप काफी धूमधाम से मनाई गई। जिसमें बुद्धिजीवी जन कल्याण मंच के सचिव सुरेश प्रसाद एवं दूसरे समाज के लोग भी उपस्थित हुए तथा इस कार्यक्रम में समाज के लोग संगठित शिक्षित होने का संकल्प लिया तथा माननीय स्वर्गीय अकलू राम महतो के पद चिन्हों पर चलने का भी निर्णय लिया। एवं समाज के लोग के साथ सुख-दुख में साथ देने की बात भी कहीं। जिनमें मुख्य रूप से उपस्थित अतिथिगण एवं समाज के पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण राम प्रसाद, कमलेश कुमार सिंह, डॉक्टर निरंजन कुमार सिंह, प्रोफेसर दिनेश कुमार ,बालदेव सिंह , अमर सिंह , सहदेव सिंह, जमुना प्रसाद, सुभाष कुमार, शंकर दयाल महतो, हेमराज महतो, दशरथ ठाकुर, कृष्ण प्रसाद महतो, रूपेश कुमार एवं बिरंचि महतो उपस्थित थे।