झरिया | बालिका विद्या मंदिर 4 न० झरिया से रिटायर प्रोफेसर नारायण चक्रवर्ती, पिता स्वर्गीय वी एन चक्रवर्तीने ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मैं कॉमर्स विभाग में कार्यरत था।दिनांक 31 मार्च 2022 को रिटायर हो गया। कोविद-19 में सभी शिक्षकों के मूल वेतन से 40% राशि काटकर वेतन भुगतान किया गया और आश्वासन दिया गया था की बाद में यह राशि भुगतान कर दिया जाएगा। उपर्युक्त महोदय के निर्देश पर कुछ शिक्षकों को बकाया राशि दे दिया गयाहै कुछ शिक्षकों को बाकी राशि अभी तक भुगतान नहीं किया गया। जिसमें मैं भी शामिल हूं। मैंने इस संबंध में कई आवेदन सचिव महोदय को प्रेषित किया। पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
वास्तु स्थिति यह है कि मेरी बड़ी लड़की की शादी तय हो गई है। इसीलिए महोदय तथा शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारियों से मेरा नम्र निवेदन है कि इस संबंध में अर्थात शीघ्र कार्रवाई कर बकाए राशि का भुगतान कराई जाए ताकि आर्थिक संकट जो शादी के दरमियान होने वाली है उससे निजात मिल सके।इसीलिए मेरा बयान सार्वजनिक आपके अखबार के द्वारा किया जाए ताकि शिक्षा विभाग अभिलंब भुगतान के दिशा में कार्रवाई करें।