भौंरा। बिहार कोलियारी कामगार यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में संयुक्त मोर्चा कि बैठक किया गया बैठक कि अध्यक्षता मोर्चा के नेता एसके शाही ने किया जिसमें बीते दिनों बिसीकेयू नेता दिलीप चक्रवर्ती के घरों का पानी बिजली भौंरा प्रबंधन द्वारा काटे जाने पर संयुक्त मोर्चा ने घोर निन्दा किया एवं रोष व्यक्त किया आगे प्रंबधन के खिलाफ आन्दोलन करने कि बात कही गई एवंम बिसीकेयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि बिजली पानी सहित मजदूरों कि अंडर ग्राउंड एलआवंश काटोती एवं चौबीस सुत्री मांगो को लेकर 30 नवंबर को क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा
Categories: