गिरिडीह शहर के सर्कस मैदान के समीप स्थित अंजना माइका फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर के उपर दीवार गिर जाने के बाद मौत हो गई। मृतक मजदूर की पहचान सिहोडीह निवासी तुलो दास के रूप में की गई। घटना के बाद आनन-फानन में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बताया गया कि सिहोडीह निवासी तुलो दास पिछले कई वर्षों से अंजना माइका फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। इसी दौरान अचानक फैक्ट्री के अंदर की दीवार टूटकर गिर गई जिसमें तुलो दास दब गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वंही मृतक के परिजनों और फैक्ट्री के मालिक के बीच मुआवजे की राशि को लेकर बातचीत की जा रही है।