गया।पटना के वेटनरी मैदान में आयोजित भीम सांसद एवं सम्मान समारोह में बिहार भर से लाखों की संख्या में वेटनरी मैदान में लोग जुटे थे इस रैली में लोगों का बेहद उत्साह एवं जोश दिखाई दे रहा था पूर्व विधान पार्षद सह जदयू नेत्री मनोरमा देवी के नेतृत्व मे गया,जहानाबाद एवं अरवल से 10000 से अधिक की संख्या में लोग 25 नवंबर को ही पटना के आईसीएआर ग्राउंड मे पहुंच गए थे जहां नेत्री द्वारा भोजन एवं विश्राम का प्रबंध किया गया था इसके बाद सुबह 26 नवंबर भी सांसद रैली में अपने समर्थकों के साथ मनोरमा देवी वेटरनरी मैदान में पहुंची जहाँ उन्होंने भीम संसद रैली में उपस्थित लाखों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री नीतीश कुमार जी हीं देश के इकलौते नेता है जिन्होंने दलित महादलित पिछड़ती पिछड़ा सभी वर्गों के सामाजिक शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए योजनाओं का निर्माण कर सबल एवं सशक्त बनाने का काम किया है आज दलित महादलित एवं पिछड़े वर्ग के लोग पंचायती राज मे दिए गए आरक्षण के आधार पर लाखों की संख्या में मुखिया जिला परिषद प्रमुख पंचायत समिति वार्ड सदस्य जीत कर आए हैं और नेतृत्व कर रहे हैं अब हमारी और आप सब की बारी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के न्याय के साथ विकास से संकल्पित सरकार को उनके हाथों को मजबूत करते हुए आने वाला लोकसभा चुनाव में बिहार से लोकसभा के 40सीट पर गठबंधन को विजयी बनाते हुए झूठी फरेबी एवं बिहार के साथ दोहरी नीति करने वाली विकास विरोधी केंद्र की सरकार को जवाब देना है। इसके साथ हीं मनोरमा देवी के सहयोग से गया जिले के बोधगया प्रखंड से कन्हौल पंचायत के मुखिया साधु मांझी ने मुख्यमंत्री को चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया है