पत्रकार के जन्मदिन पर 21 रक्तवीरों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता | बदलते दौर में आजकल के युवा नौजवान जहां अपने जन्मदिन मनाने में हजारों रुपए बेवजह खर्च कर देते है। वही औरंगाबाद जिले के एक युवा पत्रकार सह समाजसेवी सुरज कुमार ने अपने जन्मदिन पर विचारधारा से हटकर काम किया। समाज सेवा में कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके सुरज कुमार ने गुरुवार को अपने जन्मदिन पर लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से औरंगाबाद सदर अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का उद्घाटन भारतीय रेड क्रॉस के चैयरमैन सतीश कुमार सिंह , नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता , रक्तदान जन सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल राज , रेड क्रॉस के पूर्व सचिव दीपक कुमार समेत अन्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में स्वैच्छिक रूप से लगभग दो दर्जन से अधिक युवाओं ने रक्तदान कर पत्रकार के जन्मदिन का शोभा बढ़ाया। इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया।

पत्रकार ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान का महत्व समझाया। कहा कि हमें कम से कम जन्मदिन पर वर्ष में एक बार तो रक्तदान करना ही चाहिए। ताकि रक्त की कमी से मरने वाले लोगों को जीवनदान मिल सके। बताया कि इस कार्य से मुझे बेहद संतुष्टि मिलती है।
समाजसेवियों और ब्लड बैंक प्रभारी ने भी युवा पत्रकार की प्रशंसा की।

इस शिविर में पत्रकार के साथ –साथ नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, अनुज कुमार ,नीरज कुमार उर्फ लप्पु गुप्ता, सत्य प्रकाश, राजू कुमार गुप्ता, नंदलाल कुमार, राजीव कुमार, अंकित कुमार, शशिकांत प्रसाद, नवनीत सिसोदिया , राहुल कुमार , शीबु सोनी, पवन सिंह, टुन्नी पाण्डेय, अजीत कुमार वर्मा ,राहुल गुप्ता रॉकी कुमार ,रामनाथ कुमार, विक्की कुमार ,आजाद कुमार सहित 21 रक्त वीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *