पितृपक्ष मेला अवधि में मेला क्षेत्र में रहे लाइट की रहे मुकम्मल व्यवस्था

सीता पथ में लग रही 80 कि संख्या में स्ट्रीट लाइट एवं 01 हाई मास्ट लाइट।

गया। आगामी 28 सितम्बर से गया में पितृपक्ष मेले की शुरुआत हो जाएगी। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर तैयारियां काफी तेजी से चल रही है। पितृपक्ष के दौरान लाखों लोग गया आते है। जो अपने पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए तर्पण करते हैं। विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को मेला क्षेत्र में कही भी अंधेरा, ब्लैक स्पॉट न रहे, इसी को लेकर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने मध्य रात्रि रात्रि 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक को मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों, विभिन्न पार्किंग स्थलों, विभिन्न सड़को का घूम घूम कर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है। मेला क्षेत्र एवं प्रमुख सड़क इत्यादि में जहाँ भी डार्क स्पॉट रहा, वहां रुक कर अधिकारियों को निर्देशित करते रहे। कहा कि हर हाल में 18 सितंबर को डेड लाइन निर्धारित है इसके पहले जहां भी लाइट की कमी पाई गई है वहां अतिरिक्त लाइट लगवाए।इस वर्ष सीता पथ पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 80 की संख्या में पोल सहित लाइट एवं 01 हाई मास्ट लाइट लगवाया जा रहा है।

इसके अलावा 20 स्थानों पर भी हाई मास्ट लाइट इस पितृपक्ष मेला के पहले लगवा दिया जाएगा, जिसमे मुख्य रूप से विष्णुपद के समीप, अक्षयवट, शमीर तकिया, खटकाचक, नैली मोड़ इत्यादि स्थान शामिल है। साथ ही 480 स्थान पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रहे हैं तथा 3000 स्ट्रीट लाइट मरम्मत करवाए जा रहे हैं। सीता कुंड द्वारा से सीता पाठ तक एवं चंद चौराहा से विष्णुपद मंदिर तक सजावटी लाइट से पूरे मेला क्षेत्र में एक आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा। इस वर्ष मेला क्षेत्र के विभिन्न बिजली पोल पर लगभग 12000 रोप लाइट पोल पर रंगबिरंगी घेराकार लगाए जाएंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा विष्णुपद मंदिर पहुच कर रौशनी का जायजा लिया गया है। इसपर निर्देश दिया कि पूर्व से लगे बिजली खंभे पर पर्याप्त लाइट लगवाए। मंदिर से देवघाट जाने के रास्ता में कम लाइट देखी गयी, डैम से शमशान घाट होते हुए लखनपुरा रोड एवं वापस मंदिर के एंट्रेंस गेट तक कही कही कम लाइट देखी गयी है।इसपर डीएम ने चार दिनों के अंदर लाइट लगवाने को कहा,मानपुर पूल के नए एवं पुराने ब्रिज पर भी रौशनी की पूरा इंतेजाम करवाने को कहा गया है।
चांद चौरा मोड़ पर करीब आधे घंटे तक रुक कर खराब पड़े लाइट का घूम कर निरीक्षण किया गया है। कार्यकारी एजेंसी essl को कड़ी चेतवानी देते हुए कहा कि हर हाल में बंद पड़े सभी लाइट को चालू करवाये। चांद चौरा से मंगलागौरी रोड एवं रामसागर जाने वाली रोड निरीक्षण के क्रम में बड़े पैच डार्क स्पॉट पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त किया है।कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि पर्याप्त संख्या में टीम बनाकर जोन में बाटकर जिम्मेदारी के साथ लाइट मरम्मत करवाये। शमीर तकिया से होते हुए गोदावरी- बायपास- सीताकुंड उसके बाद नैली खतकाचक होते हुए बिपार्ड 5नो० गेट से सीधे पुलिस लाइन – दुर्गा स्थान तक रौशनी का जायजा लिया गया है। नैली के पास काफी डार्क स्पॉट एवं बायपास से केंदुई पार्किंग स्थल तक रौशनी की पूरी व्यवस्था रखे।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा मिले इसे सुनिश्चित करावे। हर हाल में रोशनी की पूरी व्यवस्था रखें।
जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त गया नगर निगम को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें। मेला क्षेत्र में पड़े विभिन्न स्थानों के कचरा को रातों-रात सफाई करावे।मध्य रात्रि में भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त गया नगर निगम, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला दिवाकर कुमार, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग, विभिन्न समाज सेवी, पंडा समाज के पुरोहित सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *