डेहरी (रोहतास): बिहार | गुरूवार को उप निरीक्षक कुमार गौरव साथ सहायक उप निरीक्षक स्वर्णेंद कुमार पांडे, आरक्षी संतोष कुमार सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन तथा आरक्षी नवीन कुमार पांडे रेसुब अपराध आसूचना शाखा गया डेहरी ऑन सोन स्टेशन एरिया में गस्त करते हुए TRD office के पास पहुंचे तो चोर चोर की आवाज सुनाई दिया जब सभी लोग स्टोर के अंदर गए तो एक व्यक्ति नाम ओम प्रकाश, उम्र 26 वर्ष, पिता दिनेश चौधरी, ग्राम महावीर स्थान बंजारी, थाना + जिला रोहतास को स्टोर के अंदर एक सफेद बोरी में 20 अदद रेलवे का OHE पार्ट्स लेकर भागते हुए दिखाई दिया जिसे पकड़ कर रेलवे सुरक्षा पर पोस्ट डेहरी ऑन सोन लगाया गया एवं उपयुक्त धारा में कांड पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु माननीय रेलवे न्यायालय के समक्ष भेजा गया।