रांची : श्री गणेश पूजा समिति काली मंदिर रोड डोरंडा में पूजा के आयोजन हेतु एक आम सभा की बैठक की गई जिसमें डोरंडा एवं आसपास के सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों ने हिस्सा लिया मुख्य रूप से रांची के पूर्व महापौर अजय नाथ शाहदेव, सनातन दुर्गा पूजा समिति के कुंदन सिंह श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव हरिप्रसाद विजय वर्गीय श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति के अध्यक्ष राजू चौरसिया न्यू काली पूजा समिति के अध्यक्ष शंभू गुप्ता श्री चैती दुर्गा पूजा समिति के राकेश पाल श्री राम भरत मिलाप समिति संरक्षक सरदार अशोक सिंह ,वानर सेना के मनीष कुमार राम सेवा छठ पूजा समिति के कृष्ण मिश्रा सभी अतिथियों का स्वागत गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष नवीन मल्होत्रा धन्यवाद ज्ञापन सचिव अमित गुप्ता एवं मंच का संचालन रोहित शारदा ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से शीतला पूजा समिति की महिलाएं नेहा दास ,माला घोष, मुनमुन घोष सहित अन्य महिलाएं उपस्थित हुई सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि गणेश पूजा के पांच दिवसीय आयोजन में सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे , पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह एवं शाम आरती का आयोजन किया जाएगा एवं संध्या में भजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के संरक्षक टापू घोष ,नवरत्न वाली , रंथु उरांव उरांव कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता राहुल घोष बाबू सोना दास ,बिट्टू घोष ,बबलू दास विकल घोष ,मनोज माला,अजय घोष वापी घोष ,नितेश गुप्ता, विक्की घोष मयंक कुमार, बजरंग दल के माधव नगर के संयोजक जतन राम ,दीपक राम , विक्की कुमार , गौतम उपाध्याय, अमित जायसवाल ,अनूप बर्मन, कुंदन शीना सहित अन्य उपस्थित हुए।