रांची : भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने आज झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। डॉ वर्मा ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सलाहकार सुनील तिवारी की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार में पत्र लिखा लेकिन आज उससे संबंधित प्रेसवार्ता झामुमो के प्रवक्ता कर रहे। इसी से स्पष्ट है कि सरकार सुनील तिवारी से कैसा प्रतिशोध की भावना रखती है।
उन्होंने कहा कि सरकार को कोई भी जनप्रतिनिधि एक आम आदमी की सुरक्षा के संबंध में भी मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन को पत्र लिख सकता लेकिन झामुमो की बौखलाहट का अर्थ झारखंड की जनता को जानना भी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि मुंबई मॉडल कांड में मुख्यमंत्री पर आरोप जग जाहिर है।और सुनील तिवारी उस मामले में इंटरवेनर हैं।आज भी वह मामला समाप्त नही हुआ है,न्यायालय में लंबित है।
उन्होंने कहा कि सुनील तिवारी को केस मुकदमा में फंसाकर हेमंत सरकार बदला लेना चाहती है।
कहा कि सुप्रियो भट्टाचार्य की को झूठ भी थोड़ा संभालकर बोलना चाहिए।
सुनील तिवारी जिस मामले में बेल पर हैं वह मामला नाबालिग लड़की से जुड़ा नही है। और बेल स्वीकृत करते हुए जिस प्रकार से न्यायालय ने राज्य की पुलिस और उसकी जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं उससे स्पष्ट है कि हेमंत सरकार जानबूझकर उन्हे फंसाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि यदि सुप्रियो भट्टाचार्य में हिम्मत है तो सुनील तिवारी के बेल ऑर्डर को मीडिया में पढ़ कर सुना दें।
उन्होंने कहा कि मुंबई मॉडल केस भी अभी समाप्त नही हुआ है जिसे दबाने की हर संभव कोशिश मुख्यमंत्री कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि झामुमो मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार के आरोपों में रोज रोज उलझता देख बौखलाहट में है इसलिए उल्टे सीधे आरोपों से जनता को दिग्भ्रमित करना चाहता है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ जनांदोलन को और तेज करेगी।