धनबाद। 14वा राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता दो से चार सितम्बर को रांची के खेल गांव मे हुये सभी बिजेता खिलाड़ीयों को इस्ट बसुरिया थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने सम्मानित किया और सभी युवा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कमाना की साथ ही थाना प्रभारी ने खिलाड़ियों के लिए हर संभव मदद करने की बात कही जिससे वे राज्य एवं देश के लिए स्वर्ण पदक ला सके l
विकाश कुमार रजत पदक, मंथन गुप्ता स्वर्ण पदक, देवेन्द्र कुमार स्वर्ण पदक, सुजल कुमार स्वर्ण पदक, आयुष कुमार स्वर्ण पदक, प्रियांशु कुमार को रजत पदक, लकी कुमारी स्वर्ण पदक
अर्चना कुमारी कांस्य पदक, आदित्य सोरेन स्वर्ण पदक, प्रभा दत्ता कांस्य पदक, चंदना दत्ता स्वर्ण पदक, श्रीजिता सरकार कांस्य पदक, नमन दत्ता को रजत पदक, श्रीजोन सरकार रजत पदक, सनना प्रवीण स्वर्ण पदक, मधुरी दत्ता स्वर्ण पदक, रिषव कुमार स्वर्ण पदक को सम्मानित किया गया।
मौके पर प्रशिक्षक यमुना कुमार पासवान समर्पण एक नेक पहल संस्था के संस्थापक दीपेश चौहान अजय कुमार चौहान अजय दत्ता दिपेश दत्ता सिरजोन सरकार गोपाल दत्ता टिंकु पासवान दिपक सोरेन कलु चौहान सुरज कुमार आदि मौजूद थे।