निचितपुर। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के मोदीडीह कोलियरी में कार्यरत निचितपुर टाउनशिप निवासी नागेश्वर भुइयां का शव धनबाद रेल मंडल के प्रधानखाटा के समीप रेलवे ट्रेक पर दुर्घटना में निधन हो गया।
बताया जाता है कि नागेश्वर भुइयां मोडीडीह कोलियरी में ड्यूटी खत्म होने के बाद तेतुलमारी स्टेशन से कुमारदुबी दवा लाने जा रहा था। प्रधानखंटा के समीप रेल से गिरने के कारण रेल के चपेट में आ गया और मौके पर ही नागेश्वर भुइयां की मौत हो गई।
रेल पुलिस ने पहचान कर परिजनों को सूचित किया गया। जिसके बाद नागेश्वर भुइयां के पुत्र स्थानीय पूर्व मुखिया मो आजाद को सूचना दी और धनबाद रेल पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर शव की पहचान की।
धनबाद रेल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
नागेश्वर भुइयां के अंतिम संस्कार के लिए परिजन पेत्रीक गान गया बिहार ले गए। जहां नागेश्वर भुइयां का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नागेश्वर भुइयां अपने पीछे पत्नी चंद्रावती देवी, पुत्र दीपक भुइयां, हरि शंकर कुमार, शिव भुइयां, रवि भुइयां और पुत्री लाझो देवी को छोड़ गए।
मोहलीडीह के पूर्व मुखिया मो आजाद ने कहा कि परिजन के सूचना पर साथ जाकर नागेश्वर भुइयां की पहचान की गई। घटना दुखद है। पीड़ित परिवार को हमारे तरफ से हर संभव सहयोग किया जायेगा। अंतिम संस्कार से लौटने के बाद मोदीडीह कोलियरी प्रबंधक से वार्ता कर आश्रित को नोकरी दिलाने का काम किया जायेगा।