झरिया। नवजीवन एकेडमी नुनुडीह में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। एक अच्छा शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है जो खुद जलकर दूसरे के जीवन में प्रकाश डालता है। छात्रों में आत्मविश्वास, साहस और विनय जैसे गुणों का विकास करना शिक्षक का मूलदायित्व है। यह बाते मंगलवार को नवजीवन एकेडमी के निदेशक मिथलेश दास ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कहा। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक मिथलेश दास ने सभी शिक्षकों के संग संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलन तथा डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पार्पण तथा माल्यार्पण करके किया। तत्पश्चात छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया था।
इस मौके पर शिक्षक मनोज दास, प्रकाश कुमार, खुशबू उपाध्याय, छात्रा संगीता कुमारी, खुशबू परवीन, रम्भा कुमारी, विवेक कुमार, मुस्कान खातून, स्वेता सिंह, तन्नू कुमारी, अंशु कुमारी, ज्योति कुमारी, कुमकुम कुमारी, आकाश कुमार, अन्नू विश्वकर्मा, मोनी कुमारी, नेहा महतो, रिया महतो, फैज़ान खान, स्वेता कुमारी, कंचन कुमारी समेत कई छात्र-छात्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।