धनबाद।झरिया,असलम,अंसारी
झरिया ।महापुरुष जगदेव बाबू की शहादत की तिथि देखते ही मन अस्थिर हो गया ! कुछ साथियो को आमंत्रित कर घर में चल रहे,, सावित्री बाई शिक्षण संस्थान,, के बच्चो के साथ जगदेव बाबू के क्रान्तिकारी अभियान पर चर्चा का आयोजन किया जिसमे शामील गणतंत्र समूह के साथी आर के चौधरी (बौद्ध ) कैलाश रजक, जफरू अंसारी, दिनदयाल राम, शमीम शाह, ननन्दलाल दास, श्वेत्ता कुमारी, मंजु प्रेमबच्चन, रमाकान्त पंडित, सहित दर्जनों बच्चो के बीच शिक्षा के अधिकार पर चर्चा कर, जगदेव बाबू के महान विचार, सौ में नब्बे शोषित है, शोषितो ने ललकारा है धन धरती राजपाट पर नब्बे भाग हमारा है पर विस्तार से चर्चा किया साथ कामगारों, कृषक मजदूरों के जुल्म के लड़ाई पर जिसमे उन्होंने कहा था…. अबकी सावन भादो में गोरी कलाइयां कादो,, में जैसे सिद्धांत देकर कमेरा समाज को जुल्म के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया था ! बच्चो के बीच बहुजन नायको के जीवन पर प्रश्नोतरी भी किया गया !
फोटो के साथ संविधान निर्माता बाबा साहेब की तस्वीर के साथ साथ महाकारुणिक तथागत बुद्ध की तस्वीर लगा कर पंचशील लगाया !