धनबाद।झरिया,- असलम,अंसारी
झरिया। सेंट जेवियर्स स्कूल शालीमार में मंगलवार को राधा-कृष्ण बाल सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्लास नर्सरी से 2 कक्षा के कुल 80 वाल कलाकारों ने भाग लिए । प्रतियोगिता मेंछोटे-छोटे बच्चे-बच्चियों ने राधा-कृष्ण का वेषभूषा धारण कर भाग लिया। सभी बाल कलाकार को चार गूप में वांटा गया था
छात्रों का नाम:
राधा बनी – प्रभजोत, अंशिका, अमृता, काबिया कुमारी, मेघा, रिया
कृष्ण बने : ओम कुमार, राजवीर, समीर कुमार, प्रतीक राज,अभिनव
सभी ग्रूप के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतियोगियों को विधालय प्राचार्य पुनीत शाह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रार्चाय पुनीत शाह, निर्देशक रिचर्ड आर पीटर शाह शिक्षक- शिक्षिकाओ में आइसा कुरैसी ,ममता शर्मा, सीमा दास, पम्पा गुहा , कोमल कुमारी, प्रीति कुमारी, आदि का सराहनीय योगदान रहा।