बेंगाबाद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में उत्साह के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

बेंगाबाद: देश के पहले उपराष्ट्रपति एवं देश के दूसरे राष्ट्रपति रहे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती पर हर साल की भांति इस साल भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया! डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मोत्सव प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में मनाया गया एक शिक्षक से राष्ट्रपति का सफर तय करने वाले डॉक्टर राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि आज का यह दिन जो आज हम सभी गौरवान्वित होकर मनाते हैं ।यह देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन की ही देन है। राधाकृष्णन शिक्षक को एक भाग्य निर्माता की दृष्टि से देखते हुए उन्होंने न सिर्फ अपने जन्मदिन का जिक्र किया बल्कि कहा था कि मेरे जन्म दिवस को शिक्षक दिवस का नाम दिया जाए इसके बाद शिक्षक दिवस मनाने की परिपाटी शुरू की गई। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिन को अपने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से शिक्षकों की भूमिका पर विस्तृत रूप से चर्चा की। कार्यक्रम के समापन उपरांत स्कूली बच्चों ने अपने विद्यालय की शिक्षक को पेन डायरी एवं कुछ आकर्षक गिफ्ट देकर सम्मानित किया। बच्चों ने अपने शिक्षक के पैर छुए और अपने उज्जवल भविष्य के लिए अपने भाग्य निर्माता से आशीष प्राप्त किया ।इस प्रकार यह विशेष कार्यक्रम सभी शैक्षणिक संस्थानों में मनाया गया इस अवसर पर बेंगाबाद प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय बेंगाबाद,मध्य विद्यालय चकरदाहा उत्क्रमित उच्च विद्यालय चपुआडीह करणपुरा छोटकीखरगडीहा सोनबाद आदि सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थान में डॉ. राधाकृष्णन के जन्मोत्सव पर उनकी फोटो पर मालार्पण कर जीवन वृतांत को सुनाया गया। इस मौके पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षकगण छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *