संगीता टूयूशन संस्थान मे शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

लोयाबाद-लोयाबाद चार नंबर कनकनी मे मंगलवार को संगीता टूयूशन संस्थान मे शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम टूयूशन संस्थान के छोटे-छोटे छात्र-छात्राएँ के साथ संगीता शिक्षिका के हाथो से फिता कटकर संस्थान के अन्दर प्रवेश कराया गया। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति डा० एस राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षको के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। इसके बाद शिक्षिका संगीता मैडम ने केक काटकर छोटे -छोटे छात्र-छात्राएँ के साथ मिलकर शिक्षक दिवस मनाया। वही छोटे-छोटे बच्चे के द्धारा गिफ्ट के रूप मे शिव पर्वती की मूर्ति एवं कलम आदि लेखन सामग्री प्रदान किया गया। इस अवसर पर टूयूशन संस्थान के संचालिका संगीता चौधरी ने बताई की डा० एस० राधाकृष्णन के विचारो व आदर्शो पर चलने की प्रेरणा लेने की छात्र-छात्रओ से अपील की । उन्होने कहा कि शिक्षक गाईड होते है।वे वही है जो हमे उन रास्तो पर चलना सिखाते है।जिन पर चलने से हमारा उत्थान होता है।और उन्होने कहा कि टीचर्स डे का मतलब केवल उस दिन को मनाया जाना नही बल्कि अपनी टीचर्स की बातो को मानकर अच्छा बनना है। इस मौके पर टूयूशन संस्थान के संचालिका संगीता चौधरी सहित सैकड़ो छात्र -छात्राएँ मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *