बेंगाबाद: बेंगाबाद प्रखंड के छोटकी खरगडीहा में पेयजल स्वच्छता विभाग प्रमंडल -1 संवेदक द्वारा निर्मित 3 लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी मात्र 50000 लीटर पानी में ही खुला पोल । मंगलवार को नवनिर्मित पानी टंकी में पानी भरते ही चारों तरफ से टपकने लगा ।इससे ग्रामीणों में विभाग और ठेकेदार के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है । स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा सुभाष राणा बाबूचांद साव दीपक वर्मा आदि लोगों का कहना है कि पानी टंकी बनाये जाने का काम शुरू किया गया था टंकी तो बनाया मगर गुणवत्ता का घोर अभाव है। टंकी निर्माण का काम पूरा होने पर जैसे ही टेस्ट के लिए टंकी में पानी भरा गया की टंकी से रिसाव होने लगा पानी भरते ही टंकी के चारों तरफ से बूंद-बूंद कर पानी टपकने लगा। यही स्थिति रही तो इसे टूट कर गिरने से इनकार नहीं किया जा सकता है ग्रामीणों का कहना है कि दोयम दर्जे की छड़ इंट व पाइप लगा दी गई है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा। उक्त लोगों का कहना है कि पानी टंकी निर्माण के नाम पर भारी गोलमाल किया जा रहा है। पानी भरते ही रिसाव होने लगा जो भ्रष्टाचार व लापरवाही को साफ उजागर करता है इसकी जांच की जाए तो कई जिम्मेदार बेनकाब हो सकते हैं। लोगों में आशा जगी थी कि अब शुद्ध पानी मिलेगा मगर उम्मीद पर पानी फिर गया। उक्त लोगों का कहना है कि पेयजल स्वच्छता विभाग के अंतर्गत पानी टंकी बनाया गया है मगर विभाग के कोई भी पदाधिकारी समय रहते इसे देखने तक नहीं आए जिसका परिणाम है कि पानी टंकी के निर्माण में गुणवत्ता का घोर अभाव है और जब भी ठेकेदार आया ग्रामीणों के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण काम करने का आग्रह किया गया मगर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।