लोयाबादः न्यू रोज एसोसिएशन क्लब के द्वारा हर साल की भांति इस बर्ष भी कनकनी मैगजीन ग्राउंड मे बिरजू ,राजेश व गफ्फार टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है इसमे कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है टूर्नामेंट का उद्वाटन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रखण्ड के वरीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौहान व वरीय कांग्रेस नेता सह लोयाबाद मुस्लिम कमिटी अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने किया। वही हरेन्द्र चौहान ने खिलाडी से परिचय प्राप्त कर अपने संबोधन मे कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए इससे शरीर और मन दोनो स्वस्थ रहता है उद्घाटन मुकाबला मेड इलेवन कनकनी व सी० टी० पी० सी० चन्द्रपुरा के बीच खेला गया जिसमे सी० टी० पी० सी० 2 – 1 से विजय रही मौके पर कन्हाई चौहान ,शंकर बेलदार,वार्ड न० सात के पूर्व पार्षद जसीम अन्सारी,पल्टू सिन्हा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे