गिरिडीह | गिरिडीह सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग से मनाया गया। अवसर के मुख्य अतिथि एलएमसी अध्यक्ष बासव चौधरी (जीएम, सीसीएल गिरिडीह ) तथा उनकी जीवनसंगनी रहीं वही विशिष्ट अतिथि एस.के सिंह (पीओ, सीसीएल गिरिडीह)और प्राचार्य भैया अभिनव कुमार की जीवनसंगिनी सबिता रही।प्राचार्य भैया अभिनव कुमार के साथ सभी अतिथियों, शिक्षकों और बच्चों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद छात्रों ने सभी शिक्षक को नमन करते हुए गुलाब भेट की। छात्रों ने शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में भाषण दिए, कविताएँ सुनाईं, डांस और ड्रामा के द्वारा अपने शिक्षकों को आदर और सम्मान किया। प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने डीएवी सीएमसी के दूरदर्शी अध्यक्ष पदम श्री डॉक्टर पूनम सूरी के शिक्षकों के नाम शुभकामना तथा मार्गदर्शन सन्देश से अवगत कराया। एलएमसी अध्यक्ष ने स्कूल परिवार के सभी सदस्यों को शिक्षक दिवस के उपहार के साथ शुभकामनाए दी। मंच संचालन शब्द सिंह और शिखा कांडवे ने कुशलता पूर्वक की वही धन्यवाद ज्ञापन हेड बॉय सत्यम और हेड गर्ल सानिया ने किया।