धनबाद।झरिया,असलम,अंसारी। टाटाकंपनी द्वारा जबरन रिटायरमेंट कराया जाना असंवैधानिक ब्रजेंद्र सिंह
अखिल भारतीय इंटक के सचिब ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया है की टाटा स्टील के द्वारा मजदूरों को जबरन रिटायरमेंट के कागजातों पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं तथा जो मजदूर हस्ताक्षर नहीं करते हैं उनको डिमोशन करके दूसरे जगह स्थानांतरण कर दिया जा रहा है ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि उन पर दबाव बने और हर हाल में रिटायरमेंट के कागज पर अपना हस्ताक्षर बना ले पिछले कई दिनों से मजदूरों के द्वारा यह शिकायतें मिल रही है की प्रबंधक के द्वारा मजदूरों को मानसिक रूप से एक तरह से प्रताड़ना का काम किया जा रहा है जिससे मजदूर दहसत में है
श्री सिंह ने टाटा स्टील के सीईओ से मांग किया है की वैसे पदाधिकारी पर करवाई किया जाए जो मजदूरों को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं और मजदूरों की रक्षा और सुरक्षा का गारंटी दिया जाए ताकी निष्ठावान मजदूर अपना कर्तव्य निभा सके और कंपनी हित में काम करते रहें