रिंकु कुमार गिरिडीह
गिरिडीह | शिक्षक दिवस के दिन गिरिडीह के 61 सौ सहायक अध्यापकों ने काला बिल्ला लगाकर हेमन्त सोरेन की सरकार का विरोध किया गया । जिलाध्यक्ष नारायण महतो व जिला महासचिव सुखदेव हाजरा ने कहा कि वादा पूरा करो हेमन्त सरकार। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमारी सरकार बनते ही राज्य के सभी पारा शिक्षकों को 90 दिनों के अंदर वेतनमान देंगे । परन्तु 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी हेमंत सरकार अपने वादे को पूरा नही कर पा रही है । इसलिए एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर गिरिडीह सहित पूरे राज्य के सहायक अध्यापक 5 सितंबर 2023 को शिक्षक दिवस के मौके पर सरकार के वादाखिलाफी और हठधर्मिता के खिलाफ अपने अपने विद्यालयों में काला बिल्ला लगा कर शिक्षण कार्य किए ।
गिरिडीह जिले के तमाम सहायक अध्यापकों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के वादा खिलाफी एवं पारा शिक्षक विरोधी ताकतों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किए ।हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार ने सरकार बनते ही 3 माह के अंदर वेतनमान देने का वादा किया था। परंतु आज 4 वर्ष बीतने को है सरकार वेतनमान के मुद्दे को लेकर चार कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई है।दिन प्रतिदिन पारा शिक्षकों की मौतें हो रही है निः शुल्क सेवा निवृत्त हो रहे हैं और सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। सरकार और संघ के पदाधिकारीयो के बीच E P F और कल्याणकोश व अनुकम्पा देने पर सहमति बन गई है परन्तु सरकार इसे लागू नही कर रही है । टेट पास सहायक अध्यापक वेतनमान की मांग को लेकर 15 दिनों से अपनी मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे हैं। सरकार पर कोई इसका कोइ असर नहीं पड़ रही हैं ।सरकार आंदोलनकारी साथियों से अविलम्ब वार्ता करें। और वेतनमान की मांग को पूर्ण करे ।अन्यथा बाध्य होकर एकीकृत मोर्चा के तमाम सहायक अध्यापकों के द्वारा एक मजबूत इरादों के साथ एक बड़ा आंदोलन का आगाज करेंगे।15 नवम्बर को राज्य के 62 हजार सहायक अध्यापक रांची पहुंचकर सरकार का विरोध स्थापना दिवस के दिन ही करेंगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस कार्यक्रम में बैजनाथ मंडल,नारायण दास,दीपक कुमार,उमेश रॉय, सुधीर प्रसाद,रंजीत टाइगर राजेश कुमार, बालेश्वर महतो,शिव संकर रूपांशु,प्रकाश कुमार,मनोज कुमार शर्मा, राज कुमार,बक्शी रमेश,लालजीत मंडल,सहदेव पंडित, विकाश पांडेय,मनोज अग्रवाल,राजेश मंडल,गौरीशंकर यादव, अजय साव,शौकत अली अंसारी,लखन महतो,लखन पासवान,देवेंद्र कुमार,मनोज महतो,दिनेश पासवान,भुनेश्वर महतो,महेंद्र मंडल,पवन राय,शम्भू राय, महेंद्र यादव, टेकलाल महतो, सुरेश यादव, सुरेंद्र प्रसाद, धनेश्वर महतो, राज कुमार रजक, तेजो महतो, गौतम कुमार मंडल, अजित कुमार, हेमन्त कुमार महतो, आदि हजारों शिक्षको ने काला बिल्ला लगाकर सरकार का विरोध किए।