धनबाद।झरिया- ,असलम,अंसारी
धनबाद। हेलो किड्स स्मार्ट स्कूल शालीमार ग्राउंड में आज अंब्रेला एंड रेनी डे एक्टिविटीज बच्चों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर विभिन्न क्लास के छोटे छोटे बच्चों ने रंग बिरंगी छतरी लेकर मनमोहन सावन का गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रार्चाय इरफान खान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वारिस के मौसम में कैसे बचाव करना चाहिए और खान पान पर ध्यान रखें। बच्चों को बताया कि वारिस के पानी अपने घर के छत पर जमा नही होने दे और आसपास के नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर मिस लक्ष्मी घोष, सिद्धि श्रीवास्तव, विनीता स्टिफैन ,ज्योति, नगमा, साबरा , तारा शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा है
Categories: