गया जिला अतिथिशाला, गया में अति पिछड़ा वर्ग महासभा की बैठक पप्पू चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आहूत की गई। आज के इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कृषि मंत्री नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार उपस्थित रहे।इस बैठक को संबोधित करते हुए डॉ कुमार ने उपस्थित सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की भाजपा सरकार ने ही अति पिछड़ा समाज को पंचायती राज्य और निकाय की चुनाव में उनका हक देते हुए 20% की आरक्षण दिया गया ताकि अति पिछड़ा समाज भी सुदृढ़ समृद्ध और मुख्यधारा से जुड़ सकें। अति पिछड़ा को सशक्त करने के लिए मोदी सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसका फायदा अति पिछड़ा समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को भी मिल रहा है। डॉ कुमार ने योजनाओं का जिक्र करते हुए बताएं कि मोदी सरकार द्वारा आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, जन धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, हर घर बिजली योजना, अन्न योजना, मुद्रा योजना इत्यादि का लाभ लेकर अति पिछड़ा समाज मजबूत और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकता है। साथ ही उन्होंने सभी समाज के लोगों को एकजुट रहने के लिए आवाहन करते हुए बताएं कि साजिश के तहत समाज को खंडों में तोड़ कर कमजोर करने की प्रक्रिया चल रही है परंतु साजिश रचने वालों को पता नहीं है की अब अति पिछड़ा समाज शिक्षित और समझदार है और किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी महापुरुषों की जयंती सभी समुदायों को आपस में मिलकर एकजुटता के साथ मनाना चाहिए क्योंकि सभी महापुरुषों का योगदान राष्ट्र के उत्थान में सहायक रहा है। आज की इस बैठक में चंद्रवंशी समाज से पप्पू चंद्रवंशी, प्रेम सागर, माहुरी वैश्य समाज से अमित लोहानी, मालाकार समाज से प्रमोद मालाकार, विश्वकर्मा समाज से दयानंद विश्वकर्मा, साहू समाज से दीपक कुमार, प्रजापति समाज से द्वारका प्रजापति, लहरी समाज से धीरज लहरी एवं शंकर लहरी, कसेरा समाज से सतीश कुमार, ठठेरा समाज से बबलू कुमार, हलवाई समाज से मुन्ना गुप्ता, स्वर्णकार समाज से राजू स्वर्णकार, बढ़ई समाज से महेंद्र शर्मा, दांगी समाज से राजकुमार, कानू समाज से रामप्रसाद धीरज रौनीयार,के साथ कई अन्य लोग उपस्थित रहे हैं।