संवाददाता – जमुई बिहार
जमुई। विद्युत कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने कहा ऊर्जा चोरी रोकने के लिए विभाग सख्त है जमुई जिला के चार सव डिविजन और 14 सेक्टरों में बिजली चोरी रोकने के लिए दिन के साथ रात में भी जांच अभियान चलाया जाएगा जिन क्षेत्रों में विद्युत क्षति अधिक है वहां विशेष निगाह रखी जाएगी राजस्व और केरेंट चोरी पर लगाम लगाने के लिए बिजली विभाग चौकस है शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी सघन जांच अभियान चलाकर ऊर्जा चोरों को रंगे हाथ दबोचा जा रहा है तथाकथित उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं और इनपर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है
श्री कुमार ने इसी संदर्भ में बताया कि इस माह की 23 तारीख तक जमुई जिला के चार सव डिविजन और 14 सेक्टरों में केरेंट चोरी पर काबू पाने के लिए सघन जांच अभियान चलाया गया इस दरम्यान विभिन्न कारणों के चलते 1326 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया वहीं 135 कंजूमरों पर संबंधित थाने में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उन्होंने आगे कहा कि विभागीय टीम ने अवैध ढंग से ऊर्जा का उपभोग करने के चलते नामित उपभोगताओं पर 42 लाख 12 हजार 755 रूपया जुर्माना लगाया है और इसी प्रकरण में 08 लाख 42 हजार 739 रुपए की वसूली भी की गई है विद्युत कार्यपालक अभियंता ने केरेंट चोरी पर काबू पाने के लिए जांच अभियान को और तेज किए जाने का ऐलान करते हुए कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन से पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती किए जाने की मांग की जा रही है उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए आप केरेंट चोरों की जानकारी दें आपकी सूचना गुप्त रखी जाएगी और सबंधित चोर तुरंत धरे जाएंगे
उधर विभाग के सख्त रुख अख्तियार किए जाने के बाद ऊर्जा चोरों की नींद हराम हो गई है वे सभी नुक्का चोरी खेलने लगे हैं ऊर्जा चोरों में हड़कंप मचा हुआ है