श्री शयाम सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रक्तदान शिविर सह मधुमेह जांच की गई

रांची : श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में आज रविवार को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर व मधुमेह की निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया । श्री श्याम सेवा ट्रस्ट अपने स्थापना काल से ही मानव सेवा के पुनीत कार्य के प्रति प्रतिब्रध है । इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र पोद्दार ने अपने संदेश कहा कि वर्तमान युग में रक्तदान महादान है साथ ही देश में मधुमेह की बढ़ती आक्रमता को देखते हुए समय पर इसकी जांच व रोक थाम अति आवशक है । मानव सेवा की इस कार्य में श्री श्याम प्रभु की कृपा से श्री श्याम सेवा ट्रस्ट भविष्य में ओर त्रिव गति से योगदान करेगा । उपरोक्त रक्तदान सेवा शिविर का आयोजन नागरमल मोदी सेवा सदन के सहयोग से आयोजित किया गया । इस अवसर पर सेवा सदन के चिकत्सों की पूरी टीम व पारा मेडिकल स्टाफ पूर्ण सेवा भाव से समर्पित थे ।
ट्रस्ट के ट्रस्टीगण व श्याम भक्त पूरी तन्मयता से सेवा कार्य में जुटे हुए थे ।
शिविर में कुल 68 यूनिट रक्त संग्रह किया गया तथा 85 लोगों की निशुल्क मधुमेह जांच की गई ।
शिविर रक्तदान के पश्चात सभी श्री श्याम प्रभु से प्राथना कर रहे थे की उन्हें पुनः इस महादान की शक्ति प्रदान करें ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चन्द्र प्रकाश बागला , धीरज बंका , विजय साबू , गौरव परसरामपुरिया , महेश सारस्वत , विवेक ढांढनीयां, प्रदीप अग्रवाल , विक्रम परसरामपुरिया , राजेश सारस्वत , प्रमोद बगड़िया का सहयोग रहा । लोगो की रुचि रक्त दान और मधुमेह जांच में देखी गई।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *