झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने हर सम्भव मदद की घोषणा की
रांची : चतरा के विद्युत कर्मी विक्रम कुमार सिंह विद्युत स्पर्श आघात से दुर्घटना का हुआ शिकार होने पर उन्हे रामप्यारी हॉस्पिटल रांची में कराया गया भर्ती।
विगत 14 जुलाई दिन शुक्रवार को 11 के.भी.हंटरगंज विद्युत शक्ति उपकेंद्र में कार्य के दौरान मानव दिवस कर्मी विक्रम कुमार सिंह का विद्युत स्पर्श आघात से एक्सीडेंट हो गया था जिसे रांची के रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बरियातू में भर्ती कराया गया है।उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आज विक्रम कुमार सिंह के बेहतर इलाज को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने रामप्यारी हॉस्पिटल जाकर डॉक्टर एस.एन यादव से मुलाकात कर विक्रम कुमार सिंह के बेहतर इलाज में कही कोई कमी न हो इस संबंध में बात की । डॉ यादव ने श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय को आश्वस्त करते हुए कहा कि रामप्यारी हॉस्पिटल के वर्न विभाग के डॉक्टर के निगरानी में उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है । साथ ही उन्होंने आस्वस्त करते हुए कहा कि इनके इलाज में जो भी बेहतर हो सकता है वह किया जायेगा ।अजय राय ने आईसीयू वार्ड में जाकर विक्रम सिंह से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं इलाज के संबंध में चर्चा की। विक्रम कुमार सिंह ने भी बताया कि डॉक्टर लगातार उनकी सेहत का ध्यान रख रहे हैं। अजय राय ने भी उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके इलाज में हर संभव सहयोग श्रमिक संघ की ओर से किया जाएगा।
इससे पूर्व अजय राय ने चतरा में कार्यरत आउटसोर्स एजेंसी गितराज के सुपरवाइजर से बात कर विक्रम सिंह के बेहतर इलाज में कहीं कोई कमी ना रहे इस बात की हिदायत दी है। साथ ही अजय राय ने विक्रम सिंह के परिजनों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि श्रमिक संघ की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।