धनबाद। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में कार्यकारी जिला अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी जी की अध्यक्षता मे धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय हाउसिंग कॉलोनी में भारत जोड़ों की बात आम जन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
तथा संवाददाता सम्मेलन किया गया पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी जी ने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी के निर्देशानुसर भारत जोड़ों की बात आम जन के साथ कार्यक्रम का आज धनबाद में शुभारंभ किया गया है और राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरन देश को जो संदेश दिया है उसे हम सभी कांग्रेस जन घर-घर जाकर राहुल जी के संदेश तो पहुंचाएंगे क्योंकि आप देख रहे हैं देश में नफ़रत का माहौल खड़ा किया जा रहा है और लगतार भाजपा सरकार के द्वारा लोकतंत्र और संविधान पर कूराघात किया जा रहा है और राहुल जी को आम जानों की आवाज संसद में रखने नहीं दी जा रह है ऐसी स्थिति में राहुल जी ने 4000 किलोमीटर की भारत यात्रा करके देश में एक मोहब्बत का पैगाम दिया है राहुल जी का संदेश है नफ़रत छोड़ो भारत छोड़ ओर नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं और इन सभी संदेशों को हम कांग्रेस जन धनबाद जिले के घर-घर जाकर लोगो से मुलाकातों कर उनके बीच संदेश को पहनेंगे और कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव मे धनबाद से हम पार्टी को सभी सीटों पर जीत दर्ज कर देंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज जोगिंदर सिंह जोगी, राजेश्वर सिंह यादव, मंटू दास, कयूम खान, माला झा,सिता राणा, पूनम देवी ,अशोक लाल,अक्षेवर प्रसाद, लक्ष्मण तिवारी, अजय कुमार, मृत्युंजय सिंह, मनोज हारी,गैरूल हसन, सतपाल सिंह ब्रोका, गोपाल कृष्ण चौधरी, दिनेश यादव, कामता पासवान, गुड्डू खान, राजीव रंजन, बबलू दास, संतोष कुमार, हरेंद्र साही, संतोष कुमार, प्रीतम रवानी, आदी उपस्थित हुए