निचितपुर। ईस्ट बसूरिया के निछानी मध्य विद्यालय में चारदीवारी निर्माण को लेकर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शिलान्यास किया।
मौके पर मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र में 50 विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण का कार्य हो रहा है। चारदीवारी निर्माण से विद्यालय संपत्ति की रक्षा के साथ छात्रों की सुरक्षा भी होगी।
मथुरा प्रसाद महतो ने शिक्षकों की कमी व भवन के अभाव को लेकर एक सवाल के जबाब में कहा कि भवन की कमी को लेकर कोई सूचना नही दी गई है और शिक्षकों की कमी को लेकर विभाग से बात करेंगे।
मथुरा प्रसाद महतो ने कहा टुंडी में शिक्षा का समुचित विकास हो इसके लिए प्रयासरत हैं। झारखंड शिक्षा व स्वास्थ्य के सभी क्षेत्र में विकासात्मक कार्य कर रही है। अगर कहीं समस्या दिखे तो इसकी जानकारी दें। जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले इसके लिए झारखंड की हेमन्त सरकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सितंबर माह में सुरु होगा। जो भी स्थानीय लोगों की समस्या है दर्ज करवाएं। समस्या का समाधान जरूर होगा।
मौके पर संवेदक संदीप कुमार, अनिल साव, पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू , समाजसेवी रंजीत प्रसाद आदि मौजूद थे।