दिन दहाड़े बाइक सवार नोटों से भरा बैग उठाकर भाग निकला


बेरमो/राजेश मिश्रा
कथारा बैंक ऑफ इंडिया शाखा से तीन लाख रुपए निकालकर थैला में भरकर बाहर निकला जुनेद ने बताया पहले से थैला में डेढ़ लाख रुपया था
बेरमो/ बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत के कथारा मुख्य चौक शिव मंदिर के निकट से बाइक सवार दो लुटेरों ने दिनदहाड़े ठेकेदार जुनेद आलम से साढ़े चार लाख रुपैया लूट लिया. पीड़ित ठेकेदार ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी है पुलिस इस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच में जुट गई है मिली जानकारी के अनुसार 7 जुलाई को लगभग 11:30 झिरकी निवासी ठेकेदार जुनेद आलम द्वारा अपने कार में रखा बैग लुटेरों ने लूट लिया बैग में नकदी साढ़े चार लाख रुपैया था घटना के संबंध में ठेकेदार जुनेद आलम ने बताया कि वह अपने भाई रफी अकरम के साथ बैंक ऑफ इंडिया शाखा कथारा से तीन लाख रुपैया निकालकर अपने बैग में भरकर बाहर निकला उसने बताया कि उक्त बैग में पहले से डेढ़ लाख रुपये था दोनों भाई टाटा इंडिगो कार से सीसीएल के कथारा जीएम ऑफिस जा रहा था। कार वह स्वयं चला रहा था जीएम ऑफिस जाने के क्रम में कथारा शिव मंदिर के समीप जया बुक सेंटर से भाई लिफाफा खरीदने के लिए गया था। इस दौरान वह स्वयं चालक सीट पर बैठा रह गया इसी बीच नई अपाची से दो युवक आये।एक बाइक चालक हेलमेट पहना हुआ था जबकि दूसरा पीछे बैठा युवक उतरकर अचानक कार के बाए सीट पर रखा बैग उठाकर जरंगडीह की और भागने लगा। जुनैद ने बताया कि अचानक हुए इस लूट से देखते रह गए इस दौरान लुटेरों का पीछा भी काफी दूर तक किया लेकिन दोनों लुटेरे पकड़ में नहीं आए . इधर इस घटना की सूचना उसने स्थानीय थाना बोकारो थर्मल थाना एवं कथारा ओपी को दी सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर स बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान , कथारा ओपी के प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक केएन पाठक दल बल के साथ घटनास्थल व बैंक ऑफ इंडिया कथारा शाखा पहुंचे एवं वास्तु स्थिति की जानकारी ली घटना को लेकर पुलिस सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकाल कर अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *