निचितपुर : तेतुलमारी पांडेडीह छ नंबर बस्ती को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास कराने को लेकर ग्रामीणो ने शनिवार को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में एजीएम सुधाकर प्रसाद के साथ वार्ता किया। ग्रामीणों की समस्या से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने एजीएम को अवगत कराया, तत्पश्चात पूर्व में किए गए बस्ती का सर्वे रिपोर्ट भी सौपा, जिसके बाद एजीएम ने कहा कि आवासों का सर्वे फिर से कराया जाएगा, ताकि कोई व्यक्ति छूट नही जाए उसके बाद लोगों की समस्या का समाधान कराया जाएगा। जमीन की तालाश किया जा रहा है शीघ्र ही लोगों को जगह दिया जाएगा। ताकि वह घर बना सके, इसके साथ ही मुआवजा भी उपलब्ध कराया जाएगा। वार्ता में प्रबंधन की ओर से एपीएम रामानुज प्रसाद, पीओ संजय चौधरी के अलावा यूनियन नेता छोटू सिंह, बसंत महतो, उपेंद्र प्रजापति, चुनमून सिंह, रंजीत चौहान, सुमन देवी, उर्मिला देवी,चमेली देवी, पुष्पा देवी आदि शामिल थे।
सुधाकर प्रसाद ने कहा कि उत्खनन प्रभावित क्षेत्र में विस्थापित लोगों को हर सम्भव सहायता दी जाती है। दस परिवार को विस्थापित किया गया है। अन्य लोगों से कागजात मांगा गया है। जिसकी जांच के बाद प्रभावित लोगों को विस्थापित कर दिया जाएगा।