गया।9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 गया में योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें योग दिवस के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विभिन्न योग क्रियाकलापों का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में योग विशेषज्ञ के रूप में पधारे मनीष के द्वारा विभिन्न यौगिक क्रियाकलाप कराया गया और उसके फायदे को भी समझाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद विद्यालय के प्राचार्य उमेश पांडेय ने योग के महत्व एवं उसके इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग क्रियाकलाप हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए। सिर्फ एक दिन योग करने से कोई लाभ नहीं होने वाला है। यदि हम लोग नियमित तौर पर योग को अपने जीवन में अपनाएं तो हमारे शरीर की अधिकतर बीमारियां एवं समस्याएं अपने आप दूर हो जाएंगी। उन्होंने ‘करो योग रहो निरोग’ – इस स्लोगन की सार्थकता स्पष्ट करते हुए बताया की योग के माध्यम से ही हम अपने जीवन के तनाव को दूर कर सकते हैं और प्रसन्नता के साथ तनाव रहित जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
योग दिवस के इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे और ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक भी जुड़े।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के खेल शिक्षक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और आभार जताया है।