गिरिडीह | गिरिडीह सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में 9वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने स्कूल के योग ट्रेनर रवि राज, शारीरिक शिक्षक सपन बनर्जी, नरेश कुमार एवं मिस विजेता पांडे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत शुभ मंगल दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने सभी शिक्षकों एवं बच्चों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा की योग सदियों से भारतीय संस्कृति की परंपरा रहा है, पुरातन काल से ही हमारे ऋषि मुनि योग करते रहे हैं और हमे वसुधैव कुटुंबकम के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते रहें हैं। प्राचार्य ने बताया कि इसी सिद्धांत पर वन वर्ल्ड _ वन हेल्थ इस साल के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम रखी गई है। प्राचार्य के साथ शिक्षकों, एनसीसी कैडेट्स और सीनियर क्लास के बच्चों ने योग ट्रैनर रवि राज के साथ योगाभ्यास किया और इनकी बारीकियों को समझा। वरिष्ट फिजिकल शिक्षक श्री सपन बनर्जी ने शारीरिक एवं मानसिक मजबूती के लिए बच्चों,शिक्षकों एवं अभिभावकों से रोजाना थोड़े समय के लिए भी योगाभ्यास करने की अपील की। फिजिकल शिक्षक श्री नरेश कुमार ने बच्चों से कहा कि योग करने से हमरा शरीर फिट तथा तंदुरुस्त रहता है और हम बीमारी से भी बचे रहते हैं। फिजिकल शिक्षिका विजेता पांडेय ने गर्ल्स स्टूडेंट्स को अपने योग ज्ञान से योग करने के लिए मोटीवेट किया।