कहा दिव्यांगों की जीवन में खुशियां भरना सबसे बड़ा पुण्य
गम्हरिया।गम्हरिया में तीन दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग सह कैलिपर प्रत्यारोपण शिविर को संबोधित करते हुए एडीसी सुबोध कुमार ने कहा कि दिव्यांगों की मदद करना एवं उनके जीवन में खुशियां भरना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। दिव्यांग होना अभिशाप नहीं, बल्कि यह ईश्वर का दिया हुआ अनमोल वरदान समझें। कुशाग्र बौद्धिक क्षमता एवं दृढ़ इरादे के आप धनी हैं। अपनी अद्भुत क्षमता की बदौलत दिव्यांग आज सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैं। बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज कंपनी की ओर बुधवार को नरेंद्र भवन में आयोजित तीन दिवसीय शिविर उदघाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एडीसी कुमार ने सीएसआर के तहत किए जा रहे कंपनी के कार्यों की सराहना की। कहा कि जरूरतमंदों की ऐसे ही मदद करें। इनके आशीर्वाद से कंपनी की उन्नति होगी। कहा कि कृत्रिम अंग से दिव्यांगो की जिंदगी में खुशियां लौटेगी। जीने की उत्साह और नई आस जगेगी। कहा कि अपने व्यवसाय का एक छोटा सा अंश जरूरतमंदों की सेवा में खर्च करने से उनकी जिंदगी संवर सकती है। इस अवसर पर सीओ मनोज कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा का अनूठा उदाहरण कंपनी प्रबंधन ने पेश की है। अन्य कंपनियों को भी आगे आने की आवश्यकता है। इस अवसर पर बीडीओ मारुति मिंज ने कहा कि कृत्रिम अंग प्रदान कर कंपनी प्रबंधन ने बेमिसाल एवं उत्कृष्ट कार्य किया है। इस अवसर पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अविनाश झा, रश्मि तिवारी एवं भुवनेश पारिक ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि 500 जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें कोल्हान के तीनों जिले से जरूरतमंदों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। कार्यक्रम में शिवार्य विक्रम बंसल, तपन पाढ़ी, राकेश झा, विकास राय, सौरभ अधिकारी, अनिल कनौजिया, रंजय कुंडू आदि उपस्थित थे।