धनबाद। सर्किट हाउस धनबाद में बहुजन समाज पार्टी झारखंड प्रदेश के तत्वधान में बामसेफ धनबाद जिला स्तरीय बैठक की गई इस बैठक में बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय झारखंड राज्य प्रभारी माननीय सतीश बौद्ध साहब एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य प्रभारी माननीय सुबल दास साहब उपस्थित थे, मुख्य अतिथि सतीश बौद्ध साहब जी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी और बामसेफ दोनों एक दूसरे का पूरक है इसलिए हम सबको मिलकर पार्टी को मजबूत करना है बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं बहुजन महानायक मान्यवर कांशीराम साहब तथा बहुजन महापुरुषों के विचारों से ओतप्रोत होकर यह पार्टी काम कर रही है यह पार्टी ही नहीं बल्कि बहुजन महापुरुषों का एक मिशन है इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को एकजुट होना पड़ेगा और बहुजन समाज पार्टी भारत देश का तीसरे नंबर में राष्ट्रीय स्तर पार्टी है, इससे पहले नंबर पर बहुजन समाज पार्टी को लाना होगा हम सभी को हक और अधिकार तभी मिलेगा जब बहुजन समाज पार्टी केंद्र और राज्य में सरकार बनाएगी, बामसेफ को मजबूत एवं सशक्तिकरण प्रदान करने के लिए मुख्य अतिथि सतीश बौद्ध जी दिनांक 14 मई 2023 को बहुजन समाज पार्टी प्रदेश कार्यालय रांची में मीटिंग के लिए बामसेफ समर्थक ,कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को शामिल होने के लिए अपील किया है इसलिए अधिक से अधिक संख्या में बसपा झारखंड प्रदेश कार्यालय रांची में उपस्थित होकर इसे सफल बनावे इस कार्यक्रम के दौरान धनबाद जिला अध्यक्ष माननीय अभय कुमार, जिला उपाध्यक्ष गणेश भारती, बामसेफ संयोजक धनबाद हीरालाल राम , झरिया विधानसभा बामसेफ संयोजक दुर्गाराम ,दीपक कुमार, राजकुमार ,भोला प्रसाद ,श्याम लाल दास, सीताराम रविदास, वीरेंद्र कुमार, बृजलाल रजक, शंभू नाथ भारती ,सुभाष राम ,जय श्री आदि लोग उपस्थित थे।