हाथी सिर्फ चुनाव चिन्ह नहीं बल्कि हमारी है विरासत – सतीश बौद्ध

झरिया,असलम,अंसारी

धनबाद: धनबाद संसदीय क्षेत्र (धनबाद-बोकारो) में बहुजन समाज पार्टी का दो दिवसीय धुआंधार बैठक व जनसंपर्क अभियान चलाया गया।इस बीच बामसेफ की भी बैठक धनबाद के परिसदन भवन में संपन्न हुई। सभी कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय राज्य प्रभारी सतीश बौद्ध जबकि विशिष्ट अतिथि बसपा झारखंड प्रदेश प्रभारी सुबल दास उपस्थित रहे। कार्यक्रमों का शुरुआत बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। झरिया लक्ष्मी कोलियरी में झरिया विधानसभा स्तरीय बैठक कर विधानसभा कमेटी बनाई गई। इसी प्रकार बोकारो जिला के चंदनकियारी क्षेत्र में विधानसभा स्तरीय बैठक कर यहां भी विधानसभा कमेटी बनाई गई। इस दौरान बोकारो के अन्य क्षेत्रों में भी जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इधर धनबाद जिला के निरसा में भी बैठक हुई एवं जनसंपर्क अभियान चलाया गया। फिर परिसदन भवन धनबाद में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई यहां देर शाम तक जिला स्तरीय बामसेफ के चुनिंदा लोगों को लेकर निर्णायक बैठक की गई।
अपने मुख्य संबोधन में उपस्थित मुख्य अतिथि बसपा के केंद्रीय राज्य प्रभारी सतीश बौद्ध ने कहा कि झारखंड जैसा प्रदेश में दौरा करने पर पता चला कि आज भी लोग बड़े पैमाने पर मिट्टी और खपड़े के घर में बड़े ही परेशानी से रहने पर मजबूर हैं। गरीबी यहां चरम पर है, क्षेत्र के लोग अपने दुश्मनों माफिया एवं अराजक तत्वों से डरे सहमे हुए हैं, इनके सहारा कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि आज बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर द्वारा संविधान में दिए गए अधिकारों का धड़ल्ले से हनन हो रहा है। इन्हें मिले आरक्षण का लाभ एक साजिश के तहत देने से वंचित रखा जा रहा है। इन सभी परिस्थितियों से निजात पाने के लिए उन्होंने बसपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बसपा का चुनाव चिन्ह हाथी है और यह हाथी महज केवल चुनाव चिन्ह नहीं, बल्कि हमारे महापुरुषों के द्वारा दिया गया एवं उस समय से चला आ रहा हाथी हमारा विरासत है। जिसे बचाना और आगे निरंतर बढ़ाते हुए शासन सत्ता में काबिज होकर महापुरुषों के सपनों को पूरा करना समय का मांग है।
विशिष्ट अतिथि बसपा के झारखंड प्रदेश प्रभारी सुबल दास ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस सरीखे पूंजीपति एवं मनुवादी विरासत को बढ़ावा देने वाली पार्टी से जनता ऊब चुकी है। साथही आज जो अपने स्वार्थ हेतु दुकानदारी खोलकर बहुतजनों को भ्रमित करने पर तुले हैं, उन्हें भी जनता जान चुकी है। इसलिए उनकी सपना कभी पूरा नहीं होगी। बसपा इसका भंडाफोड़ करने हेतु अभियान जारी रखते हुए आगामी 2024 के विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में इन्हें जमकर मुंहतोड़ जवाब देकर बसपा की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि बसपा के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से बसपा को मजबूत करने का आह्वान किया।
धनबाद जिले के कार्यक्रमों में बसपा के जिलाध्यक्ष अभय कुमार, उपाध्यक्ष गणेश भारती, महासचिव राजीव कुमार, जिला सचिव मनोज कुमार दास, शिवचरण दास, प्रेम दास, विनोद पासवान, अजीत दास, सूरजभान प्रसाद, रामेश्वर दास, दुर्गा दास,शिवम भारती आदि जबकि बोकारो जिला के कार्यक्रमों में बसपा जिला अध्यक्ष फूलचंद रविदास, पूर्व जिला प्रभारी हरेंद्र बौद्ध, चंदनकियारी विधानसभा अध्यक्ष केशव दास, जगरनाथ दास, सपन कुमार दास, गौर हरी महतो, दरबारी महतो आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *