झरिया,असलम,अंसारी
झरिया । डीएवी स्कूल बनियहिर के सामने चौमिन बिक्रेता गुड्डू कुमार राउत का पुत्र संस्कार कुमार ने 96 ,4 अंक प्राप्त कर स्कूल के प्रार्चाय एस मोदक और पिता नाम रौशन किया है। शनिवार को घर में खुशियां मनाई गई उसके पिता गुड्डू ने गुलदस्ता देकर अपने पुत्र का मान सम्मान किया और माँ राधा देवी ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। संस्कार ने बताया कि सॉप्टवेर इंजीनियर बनना चाहता है अभी से आई आई टी की तैयारी कर रहा है। संस्कार ने पिता स्कूल के चौमिन बेचता है उसी स्कूल में बेटा 10 वी में 96,4 अंक प्राप्त कर स्कूल में अबल रहा। अंगेजी 83,हिन्दी 93, गणित 98, साइंस 97, सोसल साइंस में 96, आई टी 97 मार्क्स लाया है । संस्कार का बड़ा भाई आदर्श कुमार अपने पिता के काम में सहयोग करता है और स्नातक की पढ़ाई भी करता है उसका छोटा भाई उसी विद्यालय में क्लास एक मे पढ़ता है। बेहतर रिजल्ट आने से परिवार के लोग काफी गदगद है।