श्री श्री रवि शंकर जी के 67वे जन्मोत्सव पर धनबाद में साधना-सेवा-सत्संग

धनबाद। श्री श्री रवि शंकर जी के 67वे जन्मोत्सव के अवसर पर धनबाद के अनुयायीयों ने धूम धाम से साधना, सेवा, सत्संग किया। दिन की शुरुआत राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर स्थित योग, साधना और दी आर्ट ऑफ लिविंग की फ्लैगशिप सुदर्शन क्रिया से की। उसके उपरांत अनुयायियों ने १० बजे से अपराह्न ३ बजे तक शीतल पेय की सेवा बैंक मोड़ के वाईकिकी, कोर्ट मोड़ रणधीर वर्मा चौक, भौरा हॉस्पिटल मोड़ पे करीब १०,००० लोगो को ठंडी , गुलाब पुदीना शर्बत, रोस मिल्कशेक पिलायी। अपराह्न मे लाल मनी वृद्ध सेवा आश्रम मे सभी वृद्ध माता पिता को स्वादिष्ट भोजन प्रदान किया गया और साथ ही साथ राजकीय संकुल मध्य विद्यालय बरवाअड्डा भीतिया मे 80 बच्चो के बीच कॉपी, पेंसिल कीट, कलर, बिस्कुट, जूस, चाकलेट बांटी गई।
सेवन उपरांत प्रधानाचार्य शंकर दयाल ने आभार प्रकट किया।

सायं ६ बजे से आईआईटी आईएसएम के स्कलोमिन हाउस मे वरीय प्रशिक्षिका सोनाली सिंह के साथ मेधा दुदानी, प्रियंका रंजन, सोनी कुमारी, कुंदन कुमार, मयंक सिंह, रित्विक दुदानी ने गुरु पूजा का निष्पादन किया।
कर्णप्रीय भजन से राजेश टंडन, द्वारा, मोरया रे, ॐ नमः शिवाय, भगवते वासुदेवाय, तूने मुझे बुलाया शेरोवालिए भजन से अनुयायियों को झूमने पे मजबूर किया, और सभी आए जनता ने अत्यंत आनंद उठाया । यूएस लॉस एंजेलिस से ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से गुरुदेव श्री श्री ने ध्यान (मेडिटेशन) कराया और जीवन मे ज्ञान में रह कर किस तरह से खुश रहे से अवगत कराया ।

इस पूरे सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने में उषा प्रसाद, विनोद तुलसीयान, डा. राजीव शेखर, राज अंकुर, सुमंत गुप्ता, सुमन सिंह, नलिनी – अवनी, रंजिता प्रसाद, संजय सिंह, सुमंत मिश्रा, गौरी शंकर, रवि भादानी, अनिल बर्नवाल, रामाधार प्रसाद, प्रबुद्ध सिंह, आलोक नाग, कल्याण गुटगुटिया, नवल सिंह, जूही महतो, अजोय मुखर्जी, सूतापा मंडल, विवेक सिन्हा, मनमोहन चावड़ा, नीतीश अग्रवाल, विष्णु राम, पूनम सिंह, सृष्टि अग्रवाल, संदीप कौशल, निधि कुमारी, लता चावड़ा, रूमा प्रसाद, ऋचा बंसल, निर्मला गुप्ता, रिया तायल, डाक्टर आरके सिंह, राजू, प्रदीप, नरोत्तम सोलांकी, अमित शरण, नरोत्तम सोलंकी, सुधीर कुमार, अमरेश सिंह, अविनाश, वंदना सिंह, गीतांजलि रचना, शिव कुमार, कुंती देवी, ठाकुर मंडल, सुभाष अग्रवाल, इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *