झरिया,असलम,अंसारी
झरिया। टाटा सेंट्रल अस्पताल, जामाडोबा में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की थीम “हमारी नर्सें, हमारा भविष्य” थी।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर और फिर आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की फोटो को माला पहनाकर किया गया। टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल, जामाडोबा की नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सिस्टर मैरी ने सभा का स्वागत किया और सभी नर्सिंग स्टाफ के साथ प्रतिज्ञा ली। इस दिवस को सेलिब्रेट के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉक्टर आलोक, चीफ मेडिकल ऑफिसर, टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल, जामाडोबा, नरेंद्रा कुमार गुप्ता, चीफ जमडोबा ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, मयंक शेखर, चीफ सिजुआ ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, कर्नल भवानी सिंह निर्वान, हेड एडमिनिस्ट्रेशन, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील शामिल थे, इस कार्यक्रम में टाटा स्टील और टाटा सेंट्रल अस्पताल के कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हुए।
आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक माने जाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती के उपलक्ष्य में 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। यह दिन उन योगदानों के लिए मनाया जाता है जो नर्सें स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र और समाज में करती हैं।