गया: गया कॉलेज गया में छात्र जदयू के द्वारा रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार का पुतला फूंका गया, कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे छात्र जदयू के गया कॉलेज के अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि 9 तारीख छात्रों को समस्या को लेकर मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष एवं जदयू की टीम जब विभागाध्यक्ष से बात करने पहुंची तो उन्हें धक्का-मुक्की करके जान से मारने की धमकी दी, इसी घटना को लेकर आज हम सभी छात्र जदयू साथियों के साथ रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार का पुतला दहन किए हैं, साथ ही कहा कि वीरेंद्र कुमार जी को अभी तक हटाया नहीं नहीं गया है इससे छात्रों में भय का माहौल बना है कि आपको पता हो कि वीरेंद्र कुमार पर कई मामले पहले से दर्ज है परंतु अभी तक यह गया कॉलेज प्रशासन के द्वारा इन पर उचित कार्रवाई नहीं की गई है इस मौके पर गया कॉलेज प्रभारी अनिल यादव एवं मगध विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने कहा कि वीरेंद्र कुमार 2, 2 विभाग के विभागाध्यक्ष पर बने हुए हैं उन पर कई मामले दर्ज हैं विजिलेंस टीम के द्वारा उन पर केस चल रहा है रुपए 5000000 का गमन का आरोप भी उन पर दर्ज है और मगध विश्वविद्यालय से निर्देश भी दिया गया है कि उन्हें संवैधानिक पद पर नहीं बैठाया जाए परंतु वह गया कॉलेज में दबंगई के रूप में 2 ,2 विभाग का विभागाध्यक्ष बने हुए हैं रसायन विभाग एवं आईटी विभाग का विभागाध्यक्ष बनकर छात्रों के बीच गुंडागर्दी एवं दबंगई करते रहते हैं पहले भी कई छात्रों ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है,साथ ही बताया कि जब मगध विश्वविद्यालय से निर्देश दिया गया है कि ऑनलाइन एडमिट कार्ड के माध्यम से भी लोग एग्जाम दे सकते हैं परंतु यह विश्वविद्यालय की बातों को भी नहीं मानते हैं और अपनी मनमर्जी चलाते हैं और छात्रों को गाली गलौज धमकी देने का काम करते हैं इस मामला को लेकर हम लोगों ने कुलपति महोदय से भी शिकायत की है गया कॉलेज के प्रधानाचार्य से भी शिकायत किए की गई है परंतु अभी तक इस पर उचित कार्रवाई नहीं हुई है इसी को देखते हुए आज इनका पुतला दहन किया गया है अगर कल तक इन पर उचित करवाई नहीं होती है तो 15 तारीख को पूरे छात्रों के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे साथ ही कहा कि मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा जो लगातार छात्रों के लिए हक की लड़ाई के लिए आवाज उठाते हैं उनको इन्होंने जान से मारने की धमकी दी निंदनीय है अगर उत्तम कुशवाहा जी को कुछ होता है तो इनका पूर्णता जवाब गया कॉलेज के रसायन भाव के विभागाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार होंगे, इस मौके पर छात्रा प्रमुख, प्रीति यादव, उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार, रवि कुमार ,रोशन कुमार, संजय कुमार ,चंद्रगुप्त ,सौरभ , सत्यम मनजीत ,राहुल , दीपक , आदर्श, आमन, अमित, प्रिंस समेत सैकड़ों छात्र रहे उपस्थित,