धनबाद प्रतिनिधि – योगेंद्र कुमार
धनबाद। द आर्ट ऑफ लिविंग श्री श्री रवि किशन जी के जन्मदिन के उपलक्ष में उनके अनुयायियों द्वारा राहगीरों एवं बच्चों के बीच शरबत बांटकर उनके जन्मदिन की खुशियां मनाई गई इस दौरान मायुमो के धनबाद जिला उपाध्यक्ष संदीप कौशल ने बताया कि श्री रवि किशन जी एक संत पुरुष है मानव प्रेम और उनकी सेवा मुख्य उद्देश है आज के दौर में जहां एक भाई दूसरे भाई से नफरत कर रहा है वही प्रेम और मानव एकता का ज्योति जलाने काम कर रहा है भारत ही नहीं पूरा देश उन्हें विश्व गुरु के रूप में मान रहा है जो की इंसान को सही जीवन जीना सीखा रहे है
Categories: